लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है जिससे कि प्रदेश की छवि बदली है। पहले उत्तर प्रदेश के लोगों के सामने पहचान का संकट था अब बाहर जाने पर प्रदेश के लोगों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। सीएम योगी ने किया शुभारंभ मुख्यमंत्री […]
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है जिससे कि प्रदेश की छवि बदली है। पहले उत्तर प्रदेश के लोगों के सामने पहचान का संकट था अब बाहर जाने पर प्रदेश के लोगों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है।
मुख्यमंत्री योगी सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में यूपी पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निर्माण कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास तथा विभिन्न जनपदों में थानों व साइबर सेल के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था के कारण पहले कोई यूपी में आना नहीं चाहता था अब दुनिया भर से निवेशक प्रदेश में आ रहे हैं क्योंकि अब उनकी जान और माल सुरक्षित है।
देश ही नहीं पूरे विदेश में इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और उसी तेजी से इंटरनेट के द्वारा होने वाली अपराधों में वृद्धि हुई है, वहीं अपराधों की रोकथाम के लिए टीम या फौज काम करती उसे साइबर सेल कहते है।