लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन ‘गगनयान’ का रिव्यू भी किया। साथ ही गगनयान मिशन पर भेजे जाने चारों एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया। […]
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन ‘गगनयान’ का रिव्यू भी किया। साथ ही गगनयान मिशन पर भेजे जाने चारों एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया। इस मिशन में उत्तर प्रदेश के रहने वाले शुभांशु शुक्ला का भी चयन हुआ है।
बता दें कि विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 में हुआ था। शुभांशु के पास 2000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। शुभांशु के अलावा ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप भी इस मिशन में शामिल हैं। इन सभी की ट्रेनिंग रूस में हुई है।
गगनयान मिशन 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन होगा जो अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ वक़्त के लिए निम्न कक्षा में अंतरिक्ष ले जायेगा। ये वहां पर दो से तीन दिन रहेंगे और फिर उन्हें सुरक्षित हिंद महासागर में समुद्र के भीतर उतारा जायेगा। पीएम मोदी ने आज चारों का नाम सार्वजानिक करते हुए कहा कि ये सिर्फ 4 नाम या 4 इंसान नहीं हैं बल्कि 140 करोड़ aspirations को अंतरिक्ष में ले जाने वाली 4 शक्तियां हैं।