Friday, November 22, 2024

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम लेगा यू टर्न, जल्द होगी बारिश

लखनऊ। मौसम ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बदलने का मूड बना लिया है। ऐसे में प्रदेश भर के मौसम में जल्द ही एक बड़ा बदलवा होने वाला है. लखनऊ IMD के अनुसार कल यानी मंगलवार और 3 मार्च को एक बार फिर से पूरे प्रदेश भर में बारिश के आसार हैं. ऐसे में यह बारिश का दौर मध्य प्रदेश से सटे हुए जिले जैसे बुंदेलखंड और प्रयागराज क्षेत्र में अधिक देखा जा सकता है.

इस दिन होगी तेज बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि 27 फरवरी यानी मंगलवार को एक बार फिर से प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है. वहीं 3 मार्च को भी एक पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट होगा जिसका असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 3 मार्च को बारिश होगी. खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और केंद्रीय उत्तर प्रदेश के हिस्सों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. अगर बात तापमान की करें तो अधिकतम पारा में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने वाला है व न्यूनतम पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। बारिश के दौरान तापमान एक जैसा रहेगा.

जिलों में आज का मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार आज यानी सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात समेत बलिया चुर्क, बहराइच एवं प्रयागराज में न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो सकता है।

शेष जिलों का तापमान

ऐसे में इन जिलों का अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आशंका है. फतेहपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, वहीं अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा।

गाजियाबाद और नोएडा का तापमान

गाजियाबाद, हापुड़, बाराबंकी, आजमगढ़, नोएडा, कन्नौज , सहारनपुर और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम पारा 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम पारा 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो सकता है।

Latest news
Related news