लखनऊ। अमेठी के बाद रायबरेली का किला फतह करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को एम्स में होने वाला कार्यक्रम मेगा शो माना जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में 30,000 से ज्यादा भीड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके जरिए पार्टी विरोधी खेमे को चुनाव से पहले न सिर्फ अपनी ताकत का एहसास कराएगी, बल्कि जनता को संदेश देने की कोशिश करेगी कि जिले के विकास कराने के मामले में वह गांधी परिवार से कहीं आगे है। सीएम के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता उत्साह से लबरेज है।
कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने में जुटी बीजेपी
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ही भाजपा गांधी परिवार के गढ़ में कमल खिलाने के लिए जोरआजमाइश कर रही है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में भाजपा ने जीत का स्वाद चखा, लेकिन रायबरेली में जीत न होने की कसक आज भी भाजपा हाईकमान को कसक रही है। लोकसभा चुनाव से पहले सांसद सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए परचा दाखिल कर दिया है। ऐसे में अभी यह तय नहीं हो पा रहा है कि इस बार रायबरेली से कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव कौन लड़ेगा।
हालांकि कांग्रेसी दावा जरूर कर रहे हैं कि गांधी परिवार से ही कोई न कोई लोकसभा चुनाव में उतरेगा। इधर, बीजेपी इस बार रायबरेली में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी एम्स का लोकार्पण, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करने जा रही है। यही नहीं रविवार को एम्स परिसर में ही सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन भी होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उपमुख्यमंत्री सीएम बृजेश पाठक और कई अन्य मंत्री शामिल होंगे। ऐसे में पार्टी का इरादा साफ है कि रायबरेली में इस बार कमल खिलाना है।
पहले भी पीएम ने की थी जनसभा
2019 के लोकसभा चुनाव के पहले 17 दिसंबर 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल कोच फैक्टरी में न सिर्फ जनसभा की थी, बल्कि 1100 करोड़ की सौगातें जनता को दी थीं। इसमें पीएम ने रेल कोच फैक्टरी में प्रधानमंत्री हमसफर रेल बोगियों को हरी झंडी देकर रवाना किया था। साथ ही एम्स में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्टिल भवन, शहर क्षेत्र के बरखापुर में 500 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण का शिलान्यास समेत अन्य कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा फिर करोड़ों की सौगात जनता को देने जा रही है। इससे जाहिर है कि भाजपा का लक्ष्य रायबरेली का किला फतह करना है।
एम्स का लोकार्पण
प्रदेश का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 25 फरवरी को जनता को समर्पित हो जाएगा। देश के पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से गुजरात के राजकोट से एम्स का लोकार्पण शाम चार बजे करेंगे। वे एम्स परिसर में बनने वाले 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर एम्स में तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण के दौरान एम्स में मौजूद रहेंगे। वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्र व राज्य के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार को अपराह्न चार बजे से लोकार्पण कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए शनिवार को जिले के प्रशासनिक और पुलिस ऑफिसर तैयारियों और सुरक्षा में जुटे रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ अपराह्न 3:50 बजे एम्स पहुंच जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्यमंत्री ब्रजेश पाठक केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसके बघेल, और स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के कई और कैबिनेट व राज्यमंत्रियों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
ग्यारह साल में इस तरह बढ़ा एम्स
एम्स का शिलान्यास: 8 अक्तूबर 2013
ओपीडी शुरू: 13 अगस्त 2018
MBBS की पढ़ाई: 30 अगस्त 2019
300 हॉस्पिटल शुरू: 9 जुलाई 2021
P.G की पढ़ाई शुरू: जुलाई 2022
अमृत फार्मेसी शुरू: 26 सितंबर 2022
एम्स में 100 बेड बढ़े: 16 दिसंबर 2022
ओपेन हॉर्ट सर्जरी शुरू: 7 फरवरी 2023
आपातकालीन सेवा शुरू : 26 जुलाई 2023