Friday, November 15, 2024

आज से फिर किसानों का कूच, दिल्ली बॉर्डर पर अलर्ट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Live Update: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद बॉर्डर पर शासन प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली सीमा पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबल के जवान रोलर और बालू की बोरियों के साथ तैनात हैं। इसके अलावा बॉर्डर पर सख्ती के साथ घेरेबंदी की गई है। दिल्ली से नोएडा जाने वाले और नोएडा से दिल्ली जाने वाले वालों को आज दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस कर रही वाहनों की चेकिंग

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद आज पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर डटे किसान वहां से दिल्ली पहुंचने के लिए आगे बढ़ना शुरू कर चुके हैं। किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली, नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। पुलिस वाहनों की सख्त चेकिंग कर रहे हैं।

गुरुग्राम से दिल्ली वाले रास्ता जाम

साउथ दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस कारण गुरुग्राम से दिल्ली में आने वाले रास्ते पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। बोर्डर पर कई किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। राजोकरी बॉर्डर पर एक साथ कम से कम गुरुग्राम की तरफ कई किलोमीटर तक लगा हुआ है। दिल्ली की तरफ आने वाले लोग घंटो इंतजार के बाद दिल्ली में एंटर कर पा रहे है। क्योंकि रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा के इंतजाम कर रखा है। कार के साथ-साथ आज बाइक सवार की भी पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही है। केंद्र सरकार से चौथे राउंड की वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने आज दिल्ली कुछ करने का ऐलान किया है।

यूपी गेट और गाजीपुर बॉर्डर पर दबाव

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आज सुबह से ही UP गेट और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेशर दिख रहा है। गाड़ियों की रफ्तार धीमी है और लंबा जाम लगा हुआ है।

वाहनों की चेकिंग जारी

बता दें, किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए यूपी गेट और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है । NH 9 और DME से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दी हिदायत

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मोटर वाहन अधिनियम का जिक्र करते हुए किसानों को हिदायतें दी थीं। कोर्ट ने किसानों से कहा कि वो हाइवे पर ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर नहीं जा सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि हर नागरिक अपना मौलिक अधिकार तो जानता है लेकिन कुछ संवैधानिक कर्तव्य भी होता है।

टीकरी, सिंधु बॉर्डर पर लगेगा जाम

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, किसानों के मूवमेंट की संभावना को देखते हुए टीकरी बॉर्डर, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास पिछले हफ्ते की तरह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है। इसके चलते NH -24, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, GT करनाल रोड और रोहतक रोड ट्रैफिक कंजेशन बढ़ सकता है।

दिल्ली में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह तक इन रास्तों पर लगेगा रूट

इसे देखते हुए वीआईपी रूट लगाया जाएगा, जिसके कारण सुबह 9 बजे से 11:30 बजे के बीच ITO, विकास मार्ग, तिलक मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, सिकंदरा रोड, डीडीयू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और शांति वन क्रॉसिंग से लेकर आईपी फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड के बीच लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

यूपी के गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिले में जगह जगह हो रहे किसानों के आंदोलन को देखते हुए DCP ट्रैफिक ने जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है। ग्रेटर नोएडा में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर व निजी वाहनों से आना प्रस्तावित है। किसान नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठे होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाना प्रस्तावित है। इसको देखते हुए लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के मद्देनजर गलगोटिया कट, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पड़ने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।

Latest news
Related news