Thursday, November 21, 2024

उप्र: 9 साल पहले भांजे ने की थी मामी की हत्या, घर के तोते ने गिरफ्तार कराया

आगरा: राज्य में 9 साल पहले हई महिला की हत्या और लूटपाट की वारदात के मामले में घर के तोते ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया है. इस मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. महिला की मौत के साथ आरोपियों ने घर के कुत्ते की जान भी ले ली थी. सबसे खास बात ये रही कि महिला की हत्या के पीछे उसके अपने भांजे का हाथ है, जिसे वो अपने बेटे जैसा मानती थी.

शादी में शामिल होने गए थे विजय शर्मा

यह घटना 21 फरवरी 2014 की है. आगरा के एक अखबार के संपादक विजय शर्मा इस दिन एक शादी समारोह में शामिल होने फिरोजाबाद गए हुए थे. उस दिन विजय शर्मा की पत्नी निलम घर पर अकेली थीं. जब वो शादी समारोह में शिरकत कर रहे थे, तब उनके घर में जाकर बदमाशों ने उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी. बदमाशों ने निलम की हत्या कर घर से पैसे और गहने लूटकर रफूचक्कर हो गए थे. उस वक्त पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या केस दर्ज किया था.

तोते ने उगले राज

उनके घर एक तोता रहता था. निलम की हत्या के बाद तोता उदास रहने लगा था. तोता को उदास देखकर घरवालों को शक हुआ और उन्होंने तोते से कई नाम पूछे. जैसे ही परिवार वालों ने आशु का नाम लिया तोता जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस आशु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने आशु के शरीर पर कुत्ते के काटने का निशान भी पाया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दोस्त रोनी मेस्सी के साथ मिलकर हत्या करने के राज उगले.

बेटे जैसा मानती थीं नीलम

इस मामले में वकील ने बताया कि नीलम जिस आशु को अपने बेटे जैसा मानती थीं, उसी ने उनकी हत्या कर डाली. जानकारी अनुसार नीलम का सिर्फ एक बेटा था. वह मानसिक रूप से कमजोर था. आशु के कुछ गलत आदतों के चलते उसे घर में आने की अनुमति पर रोक लगा दी गई थी, जिस कारण नाराज चल रहा आशु ने नीलम की हत्या कर दी.

Latest news
Related news