लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में पूंजीपतियों की सरकार है और सरकार इन्हें डराने की कोशिश कर रही है। किसानों की मांग अब तक पूरी नहीं की गई है। सरकार ग्रामीण बाजार को खत्म करने की साजिश रच रही है। साप्ताहिक पैठ लगाने वाले को परेशान किया जा रहा है।
भाकियू ने बुलाई पंचायत
बता दें कि भाकियू ने शनिवार को सिसौली में अपनी पंचायत बुलाई है। संगठन आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ है। पंचायत में उन्हें अपने फैसले से भी अवगत कराएँगे। पिछले 4 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान सड़क पर है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।
आंदोलन का आज चौथा दिन
बता दें कि चार दिन से किसान फसलों पर MSP की गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर वे हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक रखा है। साथ ही उनपर आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। किसानों की मांग को लेकर नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार को आवाज सुननी पड़ेगी नहीं तो कुछ भी ठीक नहीं होगा।