लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 8वें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ ने आज नामांकन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश खन्ना, संजय निषाद, जितिन प्रसाद और मंत्री आशीष पटेल और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मौके पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त […]
लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 8वें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ ने आज नामांकन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश खन्ना, संजय निषाद, जितिन प्रसाद और मंत्री आशीष पटेल और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मौके पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है और हम 8 राज्यसभा सीटें जितने वाले हैं।
इससे पहले भाजपा के सातों प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और चुनाव प्रभारी बैजयन्त पांडा भी उपस्थित रहे। सभी सातों प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में नामांकन दाखिल किया इस बात के पहले से कयास लग रहे थे कि सपा में चल रही खींचतान को लेकर बीजेपी चुनाव में आठवां प्रत्याशी उतार सकती है।