Friday, November 22, 2024

स्वामी प्रसाद के बाद अब पल्लवी पटेल ने बढ़ाई अखिलेश की टेंशन, जानें मामला

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले सपा की मुसीबतें बढ़ रही है। पहले जयंत चौधरी ने झटका दिया। फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया और अब सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल अखिलेश से नाराज है। दरअसल पल्लवी पटेल ने साफ़ कर दिया है कि राज्यसभा चुनाव में वो सपा प्रत्याशी को वोट नहीं देंगी। बताया जा रहा है अखिलेश ने जिन तीन लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है उससे पल्लवी पटेल नाराज है।

फ़िल्मी लड़ाई न बनाये अखिलेश

बता दें कि सपा ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को राज्यसभा का प्रत्यशी बनाया है। पल्लवी पटेल ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि वो PDA की लड़ाई को अगर बच्चन या रंजन बनाने की कोशिश करेंगे तो फिर वो इसमें उनका समर्थन नहीं करेगी। ये कोई फ़िल्मी लड़ाई नहीं है बल्कि गांव, गरीब, पिछड़ा और अल्पसंख्यंक की लड़ाई है। उनके हक और अधिकारों के साथ धोखा होगा तो वो आवाज उठाएंगी।

स्वामी प्रसाद की बहुत बेइज़्ज़ती हुई है

पल्लवी पटेल ने कहा कि सपा ने पीडीए को फ़ॉलो नहीं किया है। अगर हम गठबंधन का हिस्सा है तो फिर हमारी भी राय और मत होनी चाहिए। पिछड़ों और दलितों के नाम पर धोखा हो तो आवाज उठानी चाहिए। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को लेकर पल्लवी ने कहा कि मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बहुत कुछ कहा है। स्वामी प्रसाद का जितना बड़ा कद है उस हिसाब से उनकी बहुत बेइज़्ज़ती हुई है।

Latest news
Related news