वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी दौरे से पहले खबर आई की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री की मौत हो गई. यात्री की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई थी. मृतक यात्री दर्शन-पूजा के लिए काशी आया था और वापस चेन्नई जा रहा था. मृतक को एयरलाइन कर्मचारियों की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दर्शन के लिए बनारस आया था व्यक्ति
मृत व्यक्ति की पहचान चेन्नई निवासी सेंथिलकुम के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यात्री बोर्डिंग पास लेकर अपनी
फ्लाइट का इंतजार कर रहा था. अचानक यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगा. किसी को कुछ समझ में आता तब तक सीने की दर्द की वजह से यात्री की हालत काफी खराब हो चली थी. यात्री की चिख पुकार को सुनकर एयरपोर्ट कर्मचारी यात्री के पास पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.
एमआई रूम में कोई डॉक्टर नहीं था
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यात्री के परिवारजन मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन मैके पर कोई डाक्टर नहीं पहुंचा. एयरपोर्ट पर मौजूद एमआई रूम में कोई डॉक्टर नहीं था. इसके बाद यात्री को नजदीकी अस्पताल ले जाने के लिए बाहर लाया गया, जहां उन्हें एंबुलेंस तो खड़ी मिली लेकिन उसमें ड्राइवर नहीं था.
एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं था.
इस घटना के बाद परिवार वालों का कहना है कि अगर घटना के वक्त एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल इमरजेंसी रूम में कोई डॉक्टर होता या फिर एंबुलेंस में उसका चालक होता तो आज शायद सेंथिलकुम हमारे बीच होते. उन्हें बचाया जा सकता था, लेकिन समय पर चिकित्सकीय सहायता के अभाव में उनकी जान चली गई.