Friday, November 22, 2024

किसानों का दिल्ली मार्च आज, संसद भवन का करेंगे घेराव, नोएडा में धारा 144 लागू

लखनऊ। नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और NTPC पर 3 किसान संगठनों द्वारा प्रदर्शन जारी है। महापंचायत के बाद अब किसानों की तरफ से दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान कर दिया गया है। किसान नोएडा से दिल्ली तक मार्च करेंगे। किसानों के संसद घेराव को लेकर धारा-144 लागू की गई है। बता दें कि किसान संगठन पिछले 60 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी है।

संसद का करेंगे घेराव

बुधवार को हुई महापंचायत के बाद दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान किया गया। आज किसान चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेंगे। वो दोपहर 1 बजे के करीब महामाया फ्लाई ओवर के पास इक्कठा होंगे। अगर पुलिस ने उन्हें रोका तो वहां पर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। बता दें कि तीन संगठन के किसान चार जगहों पर धरना दे रहे हैं। अंसल बिल्डर संस्थान पर जय जवान जय किसान संगठन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अखिल भारतीय किसान सभा, NTPC पर भारतीय किसान परिषद संगठन और नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद संगठन धरना दे रहे हैं।

किसानों से हो रही बातचीत

वहीं किसानों के प्रदर्शन को लेकर नोएडा के DIG,अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा कि धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।

Latest news
Related news