Monday, November 25, 2024

UP Weather Today: यूपी में लोगों को मिली ठंड से राहत, जानें आज का मौसम

लखनऊ। देश भर के राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार यानी 6 फरवरी को पूरे प्रदेश में अच्छी धूप निकली जिससे लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिली। ऐसे में मौसम केंद्र ने बताया है कि आगामी दिनों में बारिश होने के आसार है।

सुबह में छाया रहा घना कोहरा

प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा लेकिन धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत भी मिली। मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी 7 फरवरी को मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले हफ्ते फिर से बारिश होने की संभावना है।

ज्यादा हिस्सों में मौसम साफ़

मौसम केंद्र ने बताया है कि आज यानी बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ़ रहने की आशंका है। प्रदेश में बारिश का दौर थमने से रात और दिन का तापमान बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो गोरखपुर और आगरा के कुछ हिस्सों के तापमान में उछाल रिकॉर्ड किया गया। वहीं सोमवार को वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर और बांदा मंडलों में तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज हुआ. 9 और 10 फरवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

अगले हफ़्ते होगी बारिश

यूपी में अगले कुछ दिन सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, हालांकि आगामी पांच दिनों में अधिकतम पारा में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की उम्मीद है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम पारा में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Latest news
Related news