Monday, October 28, 2024

यूपी में आज भी होगी बूंदा-बांदी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ। यूपी में रविवार को दिन भर रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई। लेकिन शाम होने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही. इसके चलते ठंड भी बढ़ गई. वहीं शाम से बारिश होने के कारण लॉन में हो रही शादियों में खलल पड़ा। वहीं सामान्य जनजीवन पर भी असर पड़ा. रविवार की सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी से मौसम के मिजाज का पता चल गया था. लेकिन अचानक तेज धूप निकली, फिर दोपहर बाद अचानक बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई.

बारिश का अलर्ट जारी

बता दें, मौसम ने बीते 24 घंटे में अलग-अगल मूड दिखाए. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही 4 व 5 फरवरी को बारिश, बिजली गिरने व ओले गिरने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी मथुरा, मेरठ, आगरा, प्रयागराज व आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी व आसपास के इलाकों में बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के मौसम में ये बदलाव आया है। आगरा, इटावा, मथुरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, प्रयागराज,लखनऊ में बारिश होगी। उधर शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तपमान 24.2 डिग्री रहा ।

बारिश ने बढ़ाई ठंड

लखनऊ में हुई बारिश ने प्रदेश में ठंडक और बढ़ा दी है। मौसम विभाग क अनुशार दो दिन बादल छाए रहेंगे। दिन में दो से तीन बार हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं 6 से 7 फरवरी को कोहरा गिरने के बाद मौसम साफ रहेगा।

Latest news
Related news