Lucknow Triple Murder: ट्रिपल मर्डर में फरार चल रहें आरोपी लल्लन खान और उसके बेटा फराज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर रही हैं। हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त में राजधानी के महिलाबाद इलाके में ट्रिपल मर्डर केस में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। यूपी एटीएस […]
Lucknow Triple Murder: ट्रिपल मर्डर में फरार चल रहें आरोपी लल्लन खान और उसके बेटा फराज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर रही हैं।
राजधानी के महिलाबाद इलाके में ट्रिपल मर्डर केस में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। यूपी एटीएस ने मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ गब्बर और उसके बेटा फराज को गिरफ्तार किया हैं। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। वहीं पूलिस एक अन्य आरोपी अशर्फी को शनिवार को ही गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक गांव के हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान का गांव के ही रहने वाले फरीद खान जो रिश्ते में दामाद लगता था से जमीन विवाद चल रहा था। शुक्रवार को जमीन की पैमाइश होनी थी। पैमाइश को लेकर ही हुए विवाद में फरीद की पत्नी फरहीन, उसके बेटे हंजला और चाचा मुनीर की मौत हो गई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने लल्लन खान उर्फ़ सिराज, उसके बेटे फराज, फुरकान और अशरफी को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें से पुलिस ने तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी की तालाश जारी हैं।
लल्लन खान लखनऊ के ठाकुरगंज मलिहाबाद काकोरी का पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके ऊपर 24 से अधिक केस दर्ज है। 80 के दशक में लखनऊ में उसका खौफ चलता था। वह घोड़े पर चलता था और खुद को गब्बर खान कहलाना पसंद करता था। लखनऊ के पूर्व DGP बृजलाल ने कहा कि 1985 में लल्लन खान के घर पर दबिश दी गई थी। इस दौरान उसके घर से कई हथियार बरामद हुए थे। हथियारों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसे इसका कितना शौक रहा हो। उन्होंने ये भी कहा कि उसके घर से 30 माउजर बरामद की गई थी।