Friday, November 22, 2024

राज्यपाल आनंदी बेन के अभिभाषण को मायावती ने बताया दावों-वादों का मसौदा

लखनऊ। यूपी विधानसभा बजट सत्र का आज यानी 3 फरवरी को दूसरा दिन है। यह बजट सत्र 2 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुई। पहले दिन विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच पूर्व सीएम एवं बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर पोस्ट किया है।

जानिए क्या बोलीं मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र के उद्घाटन पर माननीया राज्यपाल का अभिभाषण सरकारी दावों व वादों का मसौदा न होकर यहां के लोगों की ज़मीनी हक़ीक़त पर आधारित होता है तो यह बेहतर होता। इसका सरकार पर इसका संभवतः थोड़ा प्रभाव पड़ता। बजट में सरकार अगर जनहित व जनकल्याण की वास्तविक चिंता करके उनसे संबंधित कार्यों को सही से लागू करवाती है तो इससे यूपी का पिछड़ापन व यहां लोगों की ग़रीबी एवं बेरोजगारी कुछ तो जरूर दूर होगी। इन मामलों में सरकार अवश्य ध्यान दें।

सपा ने भी लगाया राज्यपाल पर आरोप

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राज्यपाल के अभिभाषण को सरकारी कहा था। पहले दिन सदन में जैसे ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ तो विपक्षी विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा के आचरण पर कहा कि गुंडई करना तो समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही है। सदन के अंदर भी सपा के नेताओं ने गुंडई और अराजकता दिखाने का काम किया।

Latest news
Related news