Monday, November 25, 2024

शोरगुल के साथ शुरू और स्थगित हुआ बजट सत्र का पहला दिन, अखिलेश पर हमलावर हुए राजभर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई हैं। सदन का आज पहला दिन रहा। इस बार का सत्र 2 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक के लिए निर्धारित है। पहले दिन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अगले दिन तक स्थगित कर दी गई।

पहले दिन जोरदार हंगामा

सत्र के पहले दिन की शुरुआत और इसका समापन ज़ोरदार हंगामे से हुआ। सदन की करवाई शुरू होने से पहले सुबह तकरीबन 10 बजे समाजवादी पार्टी के विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों द्वारा विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया गया। सपाइयों का कहना था कि वह जनता के हित के मुद्दों को लेकर यहां धरना दे रहे हैं। कुछ देर बाद धरना खत्म कर सपा के सभी नेताओं द्वारा सदन में पहुंच कर अपना अपना स्थान ग्रहण कर लिया गया।

राज्यपाल के आते ही शुरू हुआ हल्ला

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सदन में पहुंचते ही विपक्ष ने मिलकर हुल्लड़ मचाना शुरू कर दिया था। राज्यपाल के सदन में पहुंचने के बाद राष्ट्र गान से सदन की कार्यवाही को प्रारंभ किया गया। राष्ट्र गान खत्म होते ही, विपक्ष ने बैनर पोस्टर निकाल कर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया और विपक्ष द्वारा पुरजोर हंगामा बरकरार रहा। इसी हंगामे के चलते सदन की करवाई को अगले दिन तक स्थगित कर दिया गया।

अखिलेश यादव का बयान

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन से निकल कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी अभिभाषण आज पढ़ा गया वह सरकारी अभिभाषण था। इसकी तुलना अगर अपराधिक आंकड़ों से की जाए तो हकीकत का पता लगेगा। सरकार द्वारा श्रमवीरों को इजरायल भेजे जाने का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश में युवाओं को असुरक्षित बताया और कहा कि प्रदेश में मजदूरों को नौकरी नहीं मिल रही हैं, नौजवानों को इजरायल जैसे वॉर ज़ोन में काम करने भेजने के लिए यह सरकार तैयार हैं।

सपा पर हमलावर राजभर

विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बोल तीखे सुनाई दिए। राजभर ने कहा कि सपा के नेता सर्वदलीय बैठक में आ कर बड़ी लच्छेदार बातें करते हैं कि हम सदन को सुचारू रूप से चलाएंगे और सरकार का सहयोग करेंगे लेकिन सदन में बिल्कुल उल्टा दिखाई देता हैं। ओपी राजभर से जब हमारे संवाददाता ने सपा कार्यालय के बाहर लगे पलटू राम के बैनर के बारे में पूछा तो राजभर ने कहा ” वो करें तो रास लीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला”… राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आठ बार पलटी मारी हैं। दो बार कांग्रेस, दो बार बसपा, दो बार आरएलडी, एक बार निषाद पार्टी और एक बार हमारे साथ उलट पुलट किया।

Latest news
Related news