लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला जारी है. कड़ाके की सर्दी के बीच बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और पश्चिमी यूपी के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश देखने को मिली. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर के कई इलाकों में रातभर बारिश का सिलसिला चलता रहा, जिसकी वजह से ठंड में और इजाफा […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला जारी है. कड़ाके की सर्दी के बीच बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और पश्चिमी यूपी के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश देखने को मिली. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर के कई इलाकों में रातभर बारिश का सिलसिला चलता रहा, जिसकी वजह से ठंड में और इजाफा हो गया। सर्दी के मौसम में बारिश के चलते लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। आने वाले 3-4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
यूपी में आज भी कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका जताई गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य में 1-2 जगहों पर आज घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इसके साथ ही राज्य में कुछ इलाकों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 2 से 5 फरवरी तक यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस बीच लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा। लोगों को फ़िलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. IMD की मानें तो अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
यूपी में आज भी नोएडा, मथुरा, ग़ाज़ियाबाद, हाथरस, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, बदायूँ, कांशीराम नगर, एटा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश और कोहरे छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और रामपुर में कोहरे और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बार जनवरी के महीने में ठंड ने 21 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहरे और ठंडे मौसम के साथ 21 सालों में सबसे ठंडा जनवरी का महीना रहा है.