Tuesday, September 24, 2024

जानें कौन हैं 300 एनकाउंटर करने वाले प्रशांत कुमार? बने हैं यूपी पुलिस के नए मुखिया

लखनऊ। आईपीएस प्रशांत कुमार यूपी पुलिस के नए मुखिया बनाये गए हैं। 1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार प्रदेश के नए कार्यवाहक DGP बने हैं। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। वहीं प्रशांत कुमार DG लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भी बने रहेंगे। बता दें कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस के चौथे कार्यवाहक DGP हैं।

300 से ज्यादा एनकाउंटर

यूपी पुलिस को इस बार भी स्थायी DGP नहीं मिला है। प्रशांत कुमार सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं। IPS की वरिष्ठता लिस्ट में प्रशांत कुमार 19वें नंबर पर हैं। कार्यवाहक डीजीपी की रेस में आंनद कुमार, पीवी रामा शास्त्री का भी नाम शामिल था लेकिन प्रशांत कुमार आगे निकल गए। प्रशांत कुमार 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। लखीमपुर हिंसा हो या कानपुर दंगा या फिर अयोध्या राम मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार मुस्तैद रहे हैं।

अनिल दुजाना, सुंदर भाटी जैसे गैंग का खात्मा

प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में अनिल दुजाना, सुंदर भाटी,संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के आतंक को खत्म किया। तेज तर्रार आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सिवान के हैं। वो स्पेशल डीजी से पहले मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं। हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें अब तक 4 बार यह मेडल मिल चुका है। आईपीएस बनने से पहले MSc, MPhil और MBA भी कर चुके थे। साल 1994 में यूपी कैडर की IAS डिंपल वर्मा से शादी करने के बाद उन्होंने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया।

Latest news
Related news