लखनऊ।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 30 जनवरी की देर शाम सपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस सूची में गोरखपुर सीट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल सपा ने सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया है। काजल यहां से बीजेपी प्रत्याशी को टक्कर देती नजर आएंगी।
13 सालों से राजनीति में हैं काजल निषाद
गोरखपुर सीट से लड़ रही के पॉलिटिकल करियर को अगर देखे तो वो पिछले 13 सालों से राजनीति में एक्टिव हैं। दो बार विधानसभा और एक बार गोरखपुर से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। काजल निषाद भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री रह चुकी हैं। साथ ही उन्होंने टीवी में भी काम किया है। इन्होंने कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था जहां इन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2017 में भी यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद 2020-21 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं।
रवि किशन को देंगी टक्कर
काजल निषाद 2022 में गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ी लेकिन उन्हें हार मिली। इसके बाद साल 2023 के नगर निगम चुनाव में सपा ने फिर से भरोसा जताया और गोरखपुर से मेयर उम्मीदवार बनीं लेकिन इस चुनाव में भी उन्हें हार मिली। अब एक बार फिर से अखिलेश यादव ने बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। वो यहां से बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर देती नजर आएंगी। बता दें कि वर्तमान में भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं।
सपा ने किया सीटों का ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 में सपा सांसद एवं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा शफीकुर्रहमान बर्क, अक्षय यादव, देवेश शाक्य, धर्मेंद्र यादव,उत्कर्ष वर्मा, आनन्द भदौरिया, अनु टण्डन, रविदास मेहरोत्रा, नवल किशोर शाक्य, राजाराम पाल, शिवशंकर सिंह पटेल, अवधेश प्रसाद, लालजी वर्मा, रामप्रसाद चौधरी, काजल निषाद को टिकट दिया गया है।