Saturday, October 26, 2024

बीजेपी ने चुनाव से पहले यूपी के नए प्रभारी का किया ऐलान, जाने किसे मिली जिम्मेदारी

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 23 राज्यों के नए प्रभारी के नाम का ऐलान किया है। इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बैजयंत पांडा को प्रभारी बनाया है। वहीं विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जारी की लिस्ट

बीजेपी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को 23 राज्यों के प्रभारी की लिस्ट जारी की। जिसमें लिखा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति की है।

इन राज्यों में नियुक्त किये गए प्रभारी

जिन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी के नामों का ऐलान किया गया है उसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दमन एंड दीव, ओडिसा, पुडुचेरी, पंजाब, सिक्किम,गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, केरल, लद्दाख, लक्ष्यदीप, मध्य प्रदेश,झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल है।

Latest news
Related news