लखनऊ। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर कहा है कि हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जायेंगे बल्कि इंडिया गठबंधन को और मजबूत करेंगे।
कोई दरवाजा बंद नहीं होता
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा और हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता ने कहा कि लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है। उचित निर्णय लिया जाएगा। मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकतानुसार खुलता और बंद होता रहता है। समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति
- राजद-79
- भाजपा-78
- जदयू-45
- कांग्रेस-19
- वामपंथी दल- 16 (माले के 12, सीपीआईएम 2, सीपीआई के 2)
- हम-4
- एआईएमआईएम-1
- निर्दलीय-1
- कुल सीटें- 243