Dec 10, 2024
Shivangi Shandilya
नागा साधु 16 नहीं बल्कि 17 श्रृंगार करते हैं, जानिए क्या हैं वो?
आपने महिलाओं के 16 तरह के श्रृंगार के बारे में सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नागासाधु उनसे भी ज्यादा श्रृंगार करते हैं।
जी हां, नागा साधु 16 नहीं बल्कि 17 से ज्यादा श्रृंगार करते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सा श्रृंगार है।
1. भभूत - वो पूरे शरीर पर भभूत का लेप लगाते हैं.
2. चंदन - माथे और बाजुओं पर चंदन का लेप लगाते हैं.
3. लंगोट - नागा साधु की लंगोट भी उनके श्रृंगार में आती है.
4. पैरों में कड़ा - वो अपने पैरों में चांदी या लोहे का कड़ा पहनते हैं.
5. कुंडल - कानों में भी चांदी या सोने के कुंडल पहनते हैं.
6. अंगूठी - हाथों में कई तरह की अंगूठी पहनते हैं.
7. पंच केश - नागा साधु अपने बालों को पांच बार घुमाकर लपेटते हैं, ये पंच तत्व की निशानी होती है.
8. रोली - वो अपने माथे पर रोली का लेप लगाते हैं.
9. डूलों की माला - कमर में वो डूलों की माला पहनते हैं.
10. डमरू - हाथों में वो डमरू पकड़ते हैं.
11. चिमटा - डमरू के अलावा उनके हाथों चिमटा भी होता है.
12. कमंडल - इसके अलावा उनका कमंडल भी श्रृंगार की निशानी है.
13. जटाएं - गुथी हुई जटाएं भी उनका श्रृंगार हैं.
14. तिलक - वो लोग शैव और वैष्णव तिलक लगाते हैं.
15. काजल - आंखों में वो काजल या सुरमा लगाते हैं.
16. रुद्राक्ष माला - नागा साधु अपनी बाहों में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं.
17. हाथों में कड़ा - पैरों की ही तरह वो अपने हाथों में भी चांदी या लोहे का कड़ा पहनते हैं.
Read More
विश्व कैंसर दिवस का महत्व
सर्दियों में शरीर के लिए बेस्ट हैं ये सरल योगासन
सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण
माइग्रेन क्या है