A view of the sea

कुंभ यात्रा बनेगी शांतिपूर्ण, संगम में स्नान करने के बाद जरूर करें इन मंदिरों का दर्शन

12 साल बाद जनवरी 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है.

संगम में साधु-संतों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचते हैं.

अगर आप भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो यहां के कुछ मंदिरों के दर्शन जरूर करें।

आदि शंकर विमान मंडपम जरूर जाएं, यहां भगवान शिव और श्री हरि विष्णु के दर्शन होंगे।

अलोप शंकरी मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं है, यहां देवी मां के नाम से एख पालने का पूजन किया जाता है

संगम क्षेत्र के दारगंज में श्री वेणी माधव मंदिर है, यहां विष्णु के माधव स्वरूप के दर्शन होते हैं.

मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सिद्धेश्वर और श्रणमुक्तेश्वर शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं।

नागवासुकी मंदिर संगम तट पर ही स्थित है, जो अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है।

Read More