Dec 30, 2024
Shivangi Shandilya
1 जनवरी से UPI से जुड़ें नियमों में बदलाव, अब पैसे ट्रांसफर में नो टेंशन
RBI 1 जनवरी 2025 से UPI 123Pay के नियम में बदलाव करेगी।
UPI 123Pay के जरिए अब उपयोगकर्ता 5,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे.
UPI 123Pay में पेमेंट के लिए IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-एंबेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.
नए नियमों के तहत, पेमेंट करते समय OTP बेस्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है ताकि लेनदेन और अधिक सुरक्षित हो.
यूजर्स को 1 जनवरी 2025 तक UPI 123Pay के नए नियमों के अनुसार ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी.
RBI ने नए फीचर्स को लागू करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, जिससे पेमेंट अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद होगा.
श्रीलंका समेत कई अन्य देशों में UPI सेवाओं का विस्तार हो चुका है, जो भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली की सफलता को दर्शाता है.
सरकार और RBI UPI को अधिक उपयोगी, सुरक्षित और व्यापक बनाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं, जिससे डिजिटल भुगतान प्रणाली को और बढ़ावा मिलेगा।
Read More
विश्व कैंसर दिवस का महत्व
सर्दियों में शरीर के लिए बेस्ट हैं ये सरल योगासन
सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण
माइग्रेन क्या है