Saturday, November 23, 2024

यूपी उपचुनाव के लिए फिर से मतदान? अखिलेश के चाचा की मांग ने बढ़ा दी मुश्किलें

लखनऊ: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान खत्म हो चुका है। सभी की निगाहें 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर हैं। इस बीच नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ी मांग की है। रामगोपाल यादव ने एक्स पर अपने पोस्ट में बीजेपी और पुलिस प्रशासन पर बड़ा हमला बोला है और उपचुनाव दोबारा कराने की मांग की है.

रामगोपाल यादव ने कहा लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी

इस बीच सपा नेता रामगोपाल यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच। जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

रामगोपाल ने आगे लिखा

उन्होंने आगे लिखा, ” ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएँ पार कर दीं हैं ।मीरापुर , कुंदरकी सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए”.

अखिलेश ने कार्रवाई की मांग की थी

इससे पहले चुनाव आयोग ने यूपी में विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी पाए जाने के कारण 10 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इस संबंध में खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसे पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग चुनाव आयोग से की थी, जो वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करते हैं.

Latest news
Related news