Sunday, November 10, 2024

यूपी: सिद्धू मूसेवाला के पिता ने CM योगी को किया सैल्यूट, बोले- योगी होते तो मेरा बेटा जिंदा होता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का क्रेज सिर्फ यूपी में ही नहीं है बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी उनके प्रशंसक मौजूद है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अगर योगी पंजाब के मुख्यमंत्री होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती। बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या को 10 महीने बीत गए पर उनके पिता को अभी तक न्याय नहीं मिला है।

मिट्टी में मिला दिए जाते है गैंगेस्टर

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने योगी सरकार की कानून व्‍यवस्‍था की तारीफ करते हुए कहा कि अगर योगी पंजाब के सीएम होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं हुई होती। यूपी में गैंगस्टर मिट्टी में मिला दिए जाते है। उत्तर प्रदेश में पंजाब से ज्यादा विकास हो रहा है। बलकौर सिंह ने आगे कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में सीएम योगी को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे।

माफियाओं के खिलाफ सख्त मूड में योगी

बता दें कि यूपी जैसे बड़े राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है। योगी सरकार की बुलडोजर मॉडल की खूब चर्चा होती है। वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद से इन 6 सालों में प्रदेश में 10,814 एनकाउंटर हुए है। जिसमें से 179 अपराधियों को मार गिराया है। योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के प्रति कठोर रवैया अपनाए हुए है। बिकरू का विकास दुबे गैंग हो , मुख्तार अंसारी और उसका गिरोह हो या फिर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाला अतीक अहमद गैंग। योगी सरकार सबके खिलाफ सख्त ऐक्शन ले रही है।

Latest news
Related news