लखनऊ। यूपी में 10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 फरवरी को होने वाले समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे पीएम
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी लखनऊ में सुबह 10.10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे तक लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम में शामिल होने पहुचेंगे। इस आयोजन में पीएम करीब डेढ़ घंटा तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ODOP ( वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट) और स्टार्टअप का भी निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे, साथ ही इंवेस्ट यूपी 2.0 भी लॉन्च करेंगे।
कार्यक्रम का समापन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 12 फरवरी को राजधानी लखनऊ पहुंचेगी। प्रेसिडेंट ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम व राजभवन में आयोजित डिनर में शामिल होंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू 13 फरवरी को बाबा साहेब आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगी।