Thursday, November 21, 2024

गाजीपुर में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, लोकसभा चुनाव प्रचार का होगा आगाज?

लखनऊ: अगले साल यानी साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होने लगी है. अगामी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी को बनारस से सटे गाजीपुर में विशाल जनसभा कर चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे दिवंगत कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने गाज़ीपुर के लुटावन महाविद्यालय आएंगे. इस मौके पर वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव की पूर्वांचल के गाज़ीपुर में यह पहली जनसभा होगी. सपा नेताओं ने दावा किया है कि वो इस जनसभा के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. साथ ही उनका कहना है कि वो पूर्वांचल के साथ ही प्रदेश और देश को एक बड़ा संदेश देने का काम करेंगे. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और रालोद की गठबंधन ने यहां बीजेपी को हराया था. 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन में सपा ने यहां की सातों विधानसभा सीटें जीती थीं.

गाजीपुर में अखिलेश का कार्यक्रम

बता दें कि बीते 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक जनसभा को संबोधित किया था. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के इस जनसभा को बीजेपी की कार्यक्रम के बाद हरी झंडी मिली थी. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत पूर्व मंत्री की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को हरी झंडी दी है. मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा के कार्यक्रम के ठीक तीन सप्ताह बाद अखिलेश यादव गाज़ीपुर से जनसभा करेंगे.

सपा अकेले ही मजबूत है

बता दें कि सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव ने दावा किया है कि जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा से बहुत ज्यादा भीड़ हमारी जनसभा में होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने साथी रहे ओमप्रकाश राजभर के साथ न रहने पर भी सपा अकेले ही मजबूत है.

Latest news
Related news