लखनऊ। नेपाल के कालीगंडकी नदी से अयोध्या लाई गई शालिग्राम शिलाओं का आज अयोध्या में पूजन हुआ। नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं जानकी मंदिर के महंत ने वैदिक रीति रिवाज से इन शालिग्राम शिलाओं का पूजन कर उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को सौंप दिया।
रामलला की नगरी में भव्य स्वागत
मालूम हो कि नेपाल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जनकपुर से दो शालिग्राम शिलाएं बुधवार की रात अयोध्या भेजी गई। जैसे ही शालिग्राम शिला की यात्रा अयोध्या में प्रवेश की, लोग दर्शन करने के लिए सड़क पर आ गए। जय श्री राम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंजने लगा। लोगों ने पुष्पवर्षा की, साथ ही खूब आतिशबाजी की गई। राम लला की नगरी में शालिग्राम शिला का भव्य स्वागत किया गया।
जमकर हुई पुष्पवर्षा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, निर्वतमान महापौर उपाध्याय सहित अन्य बीजेपी नेता मौके पर मौजूद थें। उन्होंने शालिग्राम शिलाओं की पुष्पों से स्वागत किया। इसके बाद सैकड़ों गाड़िया यात्रा के साथ निकल पड़ी। पूरे रास्ते जय श्री राम के नारे लगते रहे।
विष्णु के स्वरूप हैं शालिग्राम पत्थर
मालूम हो कि अयोध्या के राम मंदिर में राम-जानकी की मूर्तियों के निर्माण के लिए नेपाल ने दो शालिग्राम शिलाएं भारत भेजी हैं। ये शिलाएं नेपाल के मुक्तिनाथ क्षेत्र में काली गंडकी नदी के बेसिन में पाई गई है। मालूम हो कि शालिग्राम पत्थरों को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है।