Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL में सैमसन के खेलने पर संशय, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से आई खबर

IPL में सैमसन के खेलने पर संशय, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से आई खबर

लखनऊ: टीम इंडिया के अनुभवी प्लेयर संजू सैमसन इन दिनों चोट के कारण खेल से बाहर चल रहे हैं. सैमसन की उंगली में चोट लगी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजू ने हाल ही में उंगली की करवाई है। सोशल मीडिया पर सैमसन की एक फोटो शेयर की गई है. इसमें वह डॉक्टर्स की टीम […]

Advertisement
  • February 12, 2025 8:04 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ: टीम इंडिया के अनुभवी प्लेयर संजू सैमसन इन दिनों चोट के कारण खेल से बाहर चल रहे हैं. सैमसन की उंगली में चोट लगी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजू ने हाल ही में उंगली की करवाई है। सोशल मीडिया पर सैमसन की एक फोटो शेयर की गई है. इसमें वह डॉक्टर्स की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। अब संजू का आईपीएल 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट साझा नहीं किया है.

 

पांचवें मैच के दौरान संजू चोटिल हुए

 

दरअसल, सैमसन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा थे. इस सीरीज में उनका खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. इस सीरीज के पांचवें मैच के दौरान संजू चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद से सैमसन की उंगली गंभीर रूप से घायल हो गई. फ्रैक्चर के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. अब डॉक्टरों की टीम के साथ सैमसन की फोटो वायरल हो रही है.

 

IPL शुरु होने में बाकी है एक माह

 

बता दें कि सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. IPL टूर्नामेंट शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है. इसलिए ठीक होने के बाद संजू राजस्थान की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. लेकिन ये पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. सैमसन ने आईपीएल में अब तक 167 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 4419 रन बनाए हैं. सैमसन ने टूर्नामेंट में 3 शतक और 25 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 42 टी20 मैच खेले हैं. सैमसन ने इस दौरान 861 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

 


Advertisement