Saturday, November 9, 2024

मुरादाबाद : हिंदू कॉलेज में बुर्का बैन पर बढ़ा विवाद, छात्राओं को कपड़े बदलने की नसीहत

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बुर्के को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. बीते गुरुवार मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंचीं छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं दी गई. इन छात्रों को ड्रेस कोड का हवाला देते हुए कॉलेज में आने से रोक दिया गया. इस दौरान छात्राओं ने मिलकर कॉलेज के गेट पर हंगामा भी किया और कहा की बुर्का पहनना उनका अधिकार है.

कॉलेज प्रशासन से भिड़े छात्र

दरअसल, मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया गया है. ठंड के कारण अब तक कॉलेज बंद थे लेकिन जब कॉलेज खुले तो विवाद हो गया। गुरुवार सुबह कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज आईं जिन्हें ड्रेस कोड का हवाला देते हुए रोक दिया गया. बुधवार को भी उन्हें कॉलेज में एंट्री नहीं मिली थी. छात्रों की चीफ प्रॉक्टर और छात्राओं के बीच नोंक-झोंक भी देखने को मिली. कुछ देर बाद सपा छात्र सभा के पदाधिकारी भी कॉलेज पहुंचे और उन्होंने भी कॉलेज गेट पर हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत और चीफ प्रॉक्टर डॉ. एपी सिंह इस दौरान छात्रों के हंगामे पर बाहर आए और उनकी सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों से नोक-झोंक हो गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल कॉलेज प्रशासन ड्रेस कोड की बात को लेकर डटा हुआ है.

चेंजिंग रूम का है इंतज़ाम

हिंदू पीजी कॉलेज के ड्रेस कोड के अनुसार बिना यूनिफॉर्म के पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इस बात को लेकर कॉलेज प्रशासन का तर्क है. कॉलेज प्रशासन का तर्क है कि पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए कॉलेज में ड्रेस कोड लाना जरूरी है. प्रशासन के अनुसार इससे कॉलेज में बाहरी तत्वों का प्रवेश पूरी तरह से रोका जा सकेगा। प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में उन्हें ड्रेस के साथ दुपट्टे और हिजाब से कोई परेशानी नहीं है इसके लिए उन्होंने कॉलेज में अलग से चेंजिंग रूम भी बनाया है. लेकिन बाहरी तत्व कॉलेज में ना घुस पाएं इसलिए ये व्यवस्था की गई है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news
Related news