लखनऊ। प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आशंका है कि उन्हें जेल भेजा जा सकता है। इस पर अब बीजेपी की तरफ से जवाब आ गया है। कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश यादव ने कुछ किया होगा इसीलिए डर रहे हैं। गलत करने वाले को ही गिरफ्तारी का डर सताता है। अगर उन्होंने कुछ गलत किया हैं और कर रहे हैं तो बचने वाले नहीं हैं। सपा प्रमुख के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सरकार किसी सपा नेता को परेशान नहीं कर रही है।
राज्य की बर्बादी के लिए CM जिम्मेदार
मालूम हो कि बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस राज्य की बर्बादी के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी के आरिफ से सरकार ने सारस इसलिए छीन लिया क्योंकि मैं उससे मिलने गया था। योगी जी पक्षी तक को नहीं छोड़ रहे , कैद कर रहे हैं। हमें और आपको क्या छोड़ेंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
सपा नेता को कर रहे प्रताड़ित
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज़म खान एवं उनके परिवार का उत्पीड़न इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर के विधायक से मैं मिलने गया तो उनको दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया।